October 6, 2024

कोरबा के चारों विधानसभा का होगा समग्र विकास : लखनलाल

कोरबा। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार कोरबा पहुंचे लखनलाल देवांगन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरबा के छोटे से छोटे कार्यकर्ता और आम जनता का मैं बहुत आभारी हूं। जगह-जगह स्वागत में जिस तरह से जन सैलाब उमड़ रहा है उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है।
मंत्री देवांगन ने कहा कि कोरबा की जनता ने जिस तरह इस बार धन बल को हराकर जन बल का साथ दिया, इससे कोरबा विधानसभा में कमल का फूल खिला। सीएम विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। मुझे भी इस मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। इसके लिए मंत्री लखन ने पीएम, केंद्रीय गृह मंत्री, सीएम व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार भी जताया। आने वाले दिनों में उन्हें जो भी विभाग मिलेगा, उस पर बेहतर ढंग से काम किया जाएगा। कोरबा जिले के चारों विधानसभा के समग्र विकास के लिए प्रयास होगा। घोषणा पत्र के कई बिंदु पर सीएम ने स्वीकृति भी दे दी है। किसानों को दो साल का बोनस 25 दिसंबर को दिया जाएगा। प्रधानमंत्री की योजना को लाभ ज्यादा से ज्यादा प्रदेश के लोगों को मिलेगा। प्रदेश में अब भ्रष्टाचार मुक्त कार्य होंगे। जितने भी घोषणा किए गए थे उसके हर बिंदु का पालन होगा।

Spread the word