November 23, 2024

रीपा सराईडीह गौठान के उपकरणों की सुरक्षा भगवान भरोसे

कोरबा। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) आकांक्षी जिला कोरबा में सत्ता परिवर्तन होते ही हाशिए पर चली गई है। कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत पहंदा के सराईडीह रीपा गौठान के उपकरणों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये का मोटर पार करने की खबर है। हालांकि पुलिस तक इसकी शिकायत नहीं पहुंची है। कहा जाए तो मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना तक देना मुनासिब नहीं समझा। अहाताविहीन रीपा गौठान में फ्लाई ऐश के लाखों रुपये के मशीन (सेटअप) असुरक्षित पड़े हैं। विभाग की इस अनदेखी से करोड़ोंं रुपये की लागत से स्थापित रीपा की मूल मंशा पर पानी फिर रहा है।

पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के अंतर्गत विकासखंड कोरबा के चिर्रा और सरईडीह (पहंदा), कटघोरा के अरदा और रंजना, पाली के केराझरिया और नोनबिर्रा, पोड़ी-उपरोड़ा के कापूबहरा और सेमरा व करतला के जमनीपाली और कोटमेर में रीपा स्थापित किए गए हैं। इसमें 60 गतिविधियों का संचालन किया जाना था। 25 मार्च को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों जिले के सभी 10 रीपा के साथ सराईडीह के रीपा वर्चुअल उद्घाटन हुआ था, लेकिन उद्घाटन के पहले एवं आज पर्यंत रीपा की संरचनाओं, मशीन, उपकरण, सामग्री खरीदी आपूर्ति से लेकर भुगतान प्रक्रिया में की गई नियमों के अनदेखी की कारगुजारियां परत दर परत उजागर होने लगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में जहां रीपा एनआरएलएम के जिम्मेदार अधिकारियों एवं वेंडरों की जुगलबंदी से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। वहीं अब सत्ता परिवर्तन होने के बाद रीपा गौठान हाशिए पर चली गई है। कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत पहंदा के सराईडीह रीपा गौठान में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का मोटर पार कर दिया है। वहीं अहाताविहीन रीपा गौठान में फ्लाई ऐश के लाखों रुपये के मशीन (सेटअप) असुरक्षित पड़े हैं। विभाग की इस अनदेखी से करोड़ों रुपये एवं रीपा की मूल मंशा पर पानी फिर जा रहा है।

Spread the word