November 23, 2024

तैयारी : आयोध्या के साथ ही श्रीराम के रंग में रंगा पाली नगर

0 युवाओं, महिलाओं से लेकर बच्चों में भी दिख रहा उत्साह
कोरबा (पाली)।
एक ओर जहां अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है, वही पाली नगर के निवासियों में भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह कम नहीं है और इसी पल को यादगार बनाने नगर के लोग तन मन और धन से जुट गए है, उमंग उत्साह और भक्ति में लीन होने के लिए नगर वासियों का मन अत्यंत प्रफुल्लित है जो व्यक्ति जहां हैं वहीं से प्रभु श्री राम का आशीर्वाद पाने के लिए इच्छुक है, युवाओं के साथ बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है बच्चे केसरिया रंग का झंडा हाथ में लिए हुए प्रभु श्री राम जी की जयकारा करते हुए नजर आ रहे हैं।

नगर को अयोध्या सा सजाने के लिए चौक चौराहों की साज सजा प्रारंभ हो चुकी है भगवा रंग के कपड़ों से चौक चौराहों को सजाया जा रहा है घरों और दुकानों के बाहर भगवान श्री राम जी का चित्र अंकित भगवा रंग का झंडा लगाया गया है सभी महिलाएं भी अपने रामलला की स्वागत की तैयारी में लगी हुई है, सभी घरों में दीप प्रज्वलित किए जाएंगे रंगोली बनाई जाएगी, मंदिरों में कीर्तन भजन का कार्यक्रम भी रखा जाएगा, वही युवा वर्ग प्राण प्रतिष्ठा के 1 दिन पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकालने की भी तैयारी कर रही है, को 21 जनवरी को पाली स्थित जलाराम मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण कर पाली शिव मंदिर पहुंचेगी, शोभायात्रा को भव्य व दिव्य बनाने डीजे, भगवान श्री राम जी की दिव्य झांकी, पारंपरिक कर्मा और राउत नाचा दल शोभायात्रा के साथ होंगे, ड्रोन कैमरा और पुष्प वर्षा भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगे, साथ ही 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन नगर के ऐतिहासिक शिव मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा साथ ही शिव मंदिर के साथ साथ नगर के अन्य मंदिरों में भी पूजन हवन के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा, वही संध्या के समय पाली के विशाल नौकोनिया तालाब के तट पर 21000 दीप प्रज्वलित किया जाएगा जो अपने आप में दिव्य होगा।
आयोजकों ने सभी नगर सहित क्षेत्र वासियों से अपील की है की अपने घरों,प्रतिष्ठानों के बाहर दीप जलाकर रंगोली व अन्य प्रकार से सजावट कर इस दिव्य आयोजन के साक्षी बने।
-ये होंगे कार्यक्रम
0 20 जनवरी से घरों में जलायी जाएगी रामज्योति, दूसरी बार पाली सहित पूरा देश मनाएगा दीवाली।
0 21 जनवरी को श्रीराम (जलाराम) मंदिर से दिव्य शोभायात्रा का आयोजन।
0 22 जनवरी को मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठान का लाइव प्रसारण, हवन-पूजन एवं प्रसाद वितरण का होगा आयोजन।
0 22 जनवरी की संध्या शिव मंदिर के तट पर सरोवर पर प्रज्ज्वलित होंगी 21000 रामज्योति, होगी भव्य आतिशबाजी।

Spread the word