November 7, 2024

हरित माइनिंग पर कार्यशाला में रखे गए विचार, कोरबा एरिया में आयोजन

कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र द्वारा एसआरसी क्लब-हरित माइनिंग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कराया गया। कार्यशाला में रमेश कुमार सिंह मुख्य प्रबंधक (खनन) एसईसीएल, बिलासपुर द्वारा विकसित भारत अभियान के तहत हरित माइनिंग के माध्यम से खनन क्षेत्र में अपनी सहभागिता व योगदान देने हेतु सभा को जानकारी प्रदान की गई द्य
इस अवसर पर हरित माइनिंग पर अनेकों उदाहरण के माध्यम से कार्यशैली व कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए बहुत से उपायों को साझा किया गया। जिसमें कोरबा क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया। एसईसीएल के अध्यक्ष सह- प्रबंधक निर्देशक डॉ पीएस मिश्रा द्वारा की गयी पहल मिशन नचिकेता के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन कोरबा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक दीपक पंड्या के मार्गदर्शन में कराया गया। महाप्रबंधक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी से 11 फरवरी तक हरित माइनिंग के तहत हर खदान में काम करने के लिए 21 दिनों तक अभियान चलाने का आग्रह किया।सभा के समापन पश्चात हरित माइनिंग के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु एसईसीएल मुख्यालय से उपस्थित रमेश कुमार सिंह, दीपक पण्ड्या व सभा में उपस्थित अधिकारियों द्वारा मानिकपुर खुली खदान परियोजना का दौरा कर कर्मचारियों को प्रेरित किया गया। मंच का संचालन विनोद सिंह मैनेजर कार्मिक कोरबा क्षेत्र द्वारा किया गया।

Spread the word