तकनीकी कर्मचारियों को तीन फीसदी तकनीकी भत्ता समेत कई प्रस्ताव पारित
0 बिजली कर्मचारी संघ महासंघ की बैठक
कोरबा। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा इकाई की बैठक संघ कार्यालय कोरबा पूर्व में हुई। अध्यक्षता सत्य प्रकाश गांधी गुप्ता कोषाध्यक्ष ने की। मंचस्थ अतिथियों में जीपी राजवाड़े अध्यक्ष एवं संदीप राठौर सचिव उपस्थित रहे। बैठक का क्रियान्वयन कोरबा वृत्त के सचिव एवं प्रदेश मंत्री यशवन्त राठौर ने किया। राठौर ने बताया कि 11 फरवरी को महासंघ के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भिलाई में होनी है, तत्संबंध में आज की बैठक में चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें आईटीआई कर्मचारियों को टीए-2 अथवा डीए-2 बनाने, तकनीकी कर्मचारियों को 3 फीसदी तकनीकी भत्ता देने, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण करने, कर्मचारियों का नियमित नियुक्ति तिथि के आधार पर वरिष्ठता सूची का निर्धारण करने, तकनीकी कर्मचारियों को विभागीय कनिष्ठ अभियंता के पद हेतु आरक्षित सीटों पर वृद्धि करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कंपनी आवास निश्चित दर पर उपलब्ध कराने तथा आवासीय कॉलोनी एवं खेल मैदानों में हो रहे अतिक्रमण पर सिविल विभाग की उदासीनता एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी साथियों को वर्ष 2023 की बाकी बोनस राशि 3500 रुपये का भुगतान हेतु आंदोलनात्मक पत्र कंपनी प्रबंधन को लिखने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष ने किया। इस दौरान गजेन्द्र कौशिक, सतीश साहू, छत्रपाल सिंह, देवानंद बढ़ई, संतोष दास, विजय पाटले व भागवत इत्यादि उपस्थित रहे।