November 22, 2024

नहीं मिला वेतन, हाउसिंग बोर्ड के अधीनस्थ कर्मियों ने शुरू किया कलम बंद हड़ताल

कोरबा। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के बिलासपुर संभाग के अधीन आने वाले कोरबा हाउसिंग बोर्ड के अधीन काम करने वाले अनियमित कर्मचारियों ने दो दिन से कलम बंद हड़ताल में शामिल हो गए हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बीते तीन माह से बिना वेतन के काम करने मजबूर होना पड़ रहा है। संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कोई समाधान नहीं होने पर बुधवार से कलम बंद हड़ताल में शामिल हो गए हैं। वेतन दिलाने की मांग छग गृह निर्माण मंडल रायपुर के आयुक्त को पत्र लिखकर की गई है।
कलम बंद हड़ताल में शामिल कोरबा हाउसिंग बोर्ड के 17 कर्मचारियों का कहना है कि नवंबर, दिसंबर व जनवरी का उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है। उनका भुगतान मेसर्स नीलम सिक्युरिटी सर्विसेस बिलासपुर के माध्यम से किया जाता है। हाउसिंग बोर्ड व प्लेसमेंट कंपनी के विवाद में उनका नुकसान हो रहा है। वेतन नहीं मिलने से आर्थिक नुकसान के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आयुक्त को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि समय पर वेतन नहीं मिलने से विभाग में कार्यरत कर्मचारी असहाय हो गए हैं। अनियमित कर्मचारियों को 8 से 12 हजार रुपये का मासिक भुगतान किया जाता है, जिससे उनके परिवार का खर्च चलता है। लंबित वेतन का त्वरित भुगतान कराने की मांग आयुक्त से की गई है। उल्लेखनीय है कि कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा व सक्ती जिला में संचालित हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय में मेसर्स नीलम सिक्युरिटी सर्विसेस बिलासपुर ने कर्मचारियों को नियोजित किया है। अनियमित कर्मचारियों का कहना है कि कलम बंद हड़ताल के बाद भी उनकी मांग का समाधान नहीं किया गया तो आगे प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।

Spread the word