March 16, 2025

सर्व ब्राह्मण समाज ने की नवपदस्थ एसपी सिद्धार्थ तिवारी से सौजन्य मुलाकात

कोरबा। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। एसपी तिवारी को प्रतिनिधिमंडल ने कोरबा जिला के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करने की बधाई दी और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में कोरबा जिला में पुलिस व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य करते हुए कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के पथ पर अग्रणी होगा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण शर्मा, अजय पांडेय, अखिलेश पांडेय अधिवक्ता, इंद्रजीत शर्मा, कामेश्वर धर दीवान, रामकिशोर शर्मा अधिवक्ता, राजेंद्र तिवारी,सत्यम शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the word