October 5, 2024

एसईसीएल गेवरा खदान में हुआ हादसा, बाल-बाल बचा ट्रेलर चालक

कोरबा। एसईसीएल की खदान में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर चालक हादसे का शिकार हुआ है। हादसे में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
एसईसीएल की गेवरा खदान में दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे गेवरा के एसी कैंटीन के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 वाई 2861 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ड्राइवर विजय कुमार के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। ट्रेलर बलौदा बाजार निवासी अशोक जैन का बताया गया है। पिछले दिनों ही गेवरा खदान एसईसीएल को 70 मिलियन टन की पर्यावरणीय स्वीकृति मिली है, जिसका स्थानीय रहवासियों द्वारा विरोध किया गया था। ऐसे में खदान के अंदर एवं बाहर मालवाहक वाहनों के सुगम सुलभ आवागमन के लिए सड़कों की उचित व्यवस्था किए बिना केवल उत्पादन पर ध्यान देने के कारण इस तरह की दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। सुरक्षा पखवाड़ा के आयोजनों, सुरक्षा के बोर्ड लगवाने, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए बिना सुरक्षा के लिए जनजागरूकता केवल खाना पूर्ति हादसों का कारण बन गया है। डीजीएमएस के मानकों को दरकिनार किया जा रहा है। इसके बाद भी सुरक्षा विभाग, रोड सेल पर्यवारण विभाग किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। ऐसे में जिला प्रशासन की भी जिम्मेदारी बनती है की एसईसीएल के इन गैरजिम्मेदाराना हरकतों पर अंकुश लगाए।

Spread the word