November 22, 2024

मकान में लगी भीषण आग, मशक्कत बाद पाया गया काबू, जनहानि नहीं

0 आग की जद में आकर सामान जले
0 धुएं से भरा कमरा, जान बचाकर भागे सो रहे लोग

कोरबा।
पावर हाउस रोड एसएस प्लाजा के सामने स्थित विवेक डेंटल व सेंट्रल बैंक के पीछे हिस्से के मकान में शनिवार के सुबह 6 बजे अचानक भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी उस दौरान मकान में किरायेदार लोग सोए हुए थे। इसी बीच ऊपरी तल के एक मकान से आग की लपटें निकलने लगी।
आग की लपटें देखकर पावर हाउस रोड बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में उस समय आपाधापी मच गई। आसपास के लोग जब तक आग को बुझाने का प्रयास करते आग पूरे मकान में फैल चुकी थी। आनन-फानन में कंट्रोल रूम पुलिस और होमगार्ड के दमकल को सूचना दी गई। होमगार्ड और सीएसईबी की दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। सभी दमकलों ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मकान के ऊपरी तल में लगे आग पर काबू पाने के लिए वहां तक पहुंचने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल मकान के अंदर पिछले हिस्से पर आग की लपटें आ रही थी और कोई दूसरा रास्ता वहां तक पहुंचने के लिए नहीं था। लिहाजा सिटी सेंटर मॉल के गेट की ओर से दमकल की गाड़ी को ले जाना पड़ा और मकान के दरवाजा को दमकल कर्मियों को तोड़ना पड़ा। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच आग से बचे सामानों को बाहर निकाला गया।

इस मामले में किरायेदार जावेद अख्तर ने जानकारी देते बताया कि मकान के अंदर लोग सो रहे थे। अचानक सुबह-सुबह रूम में धुआंं भर गया तब उनकी आंख खुली तो देखा किचन से आग की लपटें आ रही थी। इसे देखते हुए तुरंत मकान के बाहर निकले और कंट्रोल रूम पुलिस और होमगार्ड के दमकल को सूचना दी गई। बहरहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी।

Spread the word