December 23, 2024

अफसरों का निर्देश दरकिनार, बिना ढंके हो रहा कचरे का परिवहन

कोरबा। नगर निगम के आदेशों के बावजूद सफाई ठेकेदार मनमानी पर उतारू हैं। निगम से बार-बार सफाई ठेकेदारों को निर्देशित किया जाता है कि तिरपाल से कचरा वाहनों को ढंककर परिवहन करें, लेकिन वाहनों को बिना ढंके ही कचरे का परिवहन किया जा रहा है। इससे वाहन के पीछे चलने वाले लोगों के चेहरे व आंखों में कचरा पड़ रहा है। वहीं स्वच्छता को लेकर अधिकारी भी लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे लापरवाह ठेकेदार और वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। एक तरफ जहां कचरे का नियमित उठाव नहीं किये जाने से वार्डवासी परेशानी झेल रहे हैं, वहीं बिना ढंके कचरे का परिवहन किये जाने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों पर लदा कचरा सड़क पर गिरते हुए जाता है इससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाजू से गुजरने वाले राहगीर इसकी बदबू से भी परेशान होते हैं।
नगर निगम के अधिकांश वार्डों में स्वच्छता ठेकेदार द्वारा कचरे का नियमित उठाव नहीं किये जाने से कई-कई दिन तक कचरे का ढेर लगा रहता है। इससे उठने वाली दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसे लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ निगम द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से ठेकेदार लगातार मनमानी कर रहे हैं। अधिकारियों द्वारा निगरानी नहीं किये जाने का फायदा सफाई ठेेकेदार उठा रहे हैं। तय स्थल पर कचरों को डंप न कर अपनी सुविधा अनुसार रिक्त पड़े स्थानों पर कचरा डंप कर दिया जाता है। इससे आम लोगों के साथ-साथ मवेशियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। जहां-तहां कचरा डंप किये जाने से आसपास में निवासरत लोग दुर्गंध से परेशान होते हैं वहीं मवेशी उक्त कचरे के ढेर में अपना भोजन तलाश करने पहुंचते हैं और प्लास्टिक व अन्य चीजों को खाने से उनकी तबीयत खराब हो जाती है। कई बार मवेशियों की मौत भी हो जाती है।

Spread the word