December 23, 2024

उरगा पुलिस ने पकड़ा 6 बाइक चोर, 12 मोटरसाइकिल जब्त

कोरबा। उरगा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 6 सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों से अलग-अलग स्थान से चोरी किए गए 12 मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं।
उरगा थाना में दीनानाथ सिंह आयाम लैंगा निवासी ने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने देवरमाल आया हुआ था, जहां उसने अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 एएक्स 9635 को घर के बाहर खड़ा किया था। इसे चोरों ने पार कर दिया था। मामले में उरगा पुलिस ने अज्ञात चोरों पर अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू की। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहनपुर बरीडीह निवासी दीपक कुमार कुर्रे चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से बाइक क्रमांक सीजी 12 एएक्स 9635 को जब्त किया गया है। उसने बताया कि अपने साथ करन वैष्णव, राकेश रात्रे, कन्हैया यादव, दुबराज लहरे के साथ पिछले एक वर्ष से मोटरसाइकिलों की चोरी कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।

Spread the word