January 11, 2025

डीजल चोर गिरोह के 6 सदस्य पकड़े गए, कैम्पर सहित दो ड्रम में भरा 400 लीटर डीजल जब्त

कोरबा। दीपका पुलिस ने डीजल चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर कैम्पर एवं दो ड्रम में भरा 400 लीटर डीजल जब्त किया है।
पुलिस ने गिरोह के कौशल कुमार गोपालपुर चैतमा थाना पाली, दुर्गेश कुमार मुढ़ाली थाना हरदीबाजार, भूपेन्द्र कश्यप चैतमा दादर थाना पाली, प्यारे सिंह विजय नगर थाना दीपका, प्रदीप भगत झाबर थाना दीपका और संतोष कुमार ऊर्जा नगर थाना दीपका को पकड़ा है। एसईसीएल क्षेत्र में डीजल चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किये हैं। इस कड़ी में दीपका पुलिस ने गेवरा खदान क्षेत्र में डीजल चोरों के संबंध में एसईसीएल से प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 6 आरोपी को पकड़ा है। उनके विरूद्ध प्रार्थी धनाराम सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 153/2024 धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध कर हिरासत में लेकर कार्रवाई किया गया है। ज्ञात हो कि इस वर्ष कोरबा पुलिस के द्वारा 13 प्रकरण में कुल 4260 लीटर डीजल कीमती 707004 रुपये जब्त किया गया है।

Spread the word