November 23, 2024

अंतिम पड़ाव में पहुंचा पेपर चेकिंग का काम, मई में रिजल्ट संभावित

कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल अंतर्गत जिले में मूल्यांकन का कार्य शासकीय साडा कन्या स्कूल और एनसीडीसी स्कूल में चल रही है। दोनों ही केंद्र में पहली खेप में लगभग दो लाख 45 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं पहुंची थी। साडा कन्या मूल्यांकन केंद्र में आई पहली खेप की उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन कार्य पूरी हो चुकी है।
अब दूसरी खेप की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए दो खेप में लगभग तीन लाख कॉपियां पहुंची है। इन उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण पर है। बताया जा रहा है कि 14 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। एनसीडीसी स्कूल में पहली खेप में आई लगभग एक लाख 42 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण पर है। इस बीच दूसरी खेप की भी उत्तरपुस्तिकाएं पहुंची है। बताया जा रहा है कि एनसीडीसी स्कूल में उत्तर पुस्तिकाओं की अपेक्षा मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या कम है। कई शिक्षक मूल्यांकन कार्य को लेकर रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्र को 14 अप्रैल से पहले दोनों खेप की कॉपियों की जांच सहित अन्य कार्य पूरी करने के लिए कहा है। इधर मूल्यांकन कार्य के अंतिम चरण के साथ ही परीक्षार्थियों को परिणाम की घोषणा का इंतजार है। बताया जा रहा है कि परिणाम की घोषणा मई माह के पहले पखवाड़े में होने की संभावना जताई जा रही है।

Spread the word