आत्मानंद स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया शुरू, सर्वर नहीं दे रहा साथ
कोरबा। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम और हिंदी मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन से सर्वर डाउन होने से आवेदन भरने में पालकों की परेशानी बढ़ गई।
आवेदन करने च्वाइस सेंटरों में पालकों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। एडमिशन के लिए जारी पोर्टल खुल तो रहा था लेकिन आवेदन करने प्रक्रिया पर क्लिक करने पर सर्वर डाउन होने से पोर्टल खुल ही नहीं रहा था। दोपहर के बाद जब बीच-बीच में एक दो बार पोर्टल खुला तो फॉर्म भरने में 15 से 20 मिनट लग गए। जबकि पोर्टल का सर्वर डाउन न होने पर एक फॉर्म भरने में 5 मिनट लगते हैं। हर क्लास में छात्राओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके बाद 25 प्रतिशत में आरटीई और कोरोना में जिनके माता-पिता का देहांत हो गया था, ऐसे बच्चों को एडमिशन देने के बाद सामान्य छात्रों को मौका दिया जाएगा। कोरोना काल वाले छात्रों को एडमिशन के साथ पालक का मृत्यु प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। आत्मानंद विद्यालय में पूर्व से ही अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को आवेदन नहीं करना पड़ेगा। उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा।