December 23, 2024

चेम्बर की टीम ने शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ, किया जागरूक

कोरबा। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज रायपुर से पहुंचे अजय भसीन व उनकी टीम ने एसएस प्लाजा में व्यापारियों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। शत प्रतिशत वोटिंग के लिए शपथ ली गई। इस अवसर पर अजय भसीन सहित दिलीप, सुनील मिश्रा, सुषमा जेठानी रायपुर, रामसेवक अग्रवाल, जगदीश सोनी, परसराम रामानी, रवि लालवानी, कंवर लाल मनवानी, चेम्बर कोरबा इकाई चेतन चौधरी, रूपेश अग्रवाल, संजय रामानी, बब्बू केशरवानी, दीपक मोटवानी, रोहित असरानी, राकेश पाहुजा, दिंनु राठौर, मनोज पंजवानी, नीलेश, अभिनव सोनी, योगेश गुप्ता, सागर सचदेवा, अनिल असरानी व समस्त व्यापारी बंधुओं ने अभियान से जुडक़र आमजनो में मतदान जागरूकता अभियान का अच्छा संदेश दिया। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंड्रस्ट्रीज कोरबा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सोनी ने दी।

Spread the word