April 16, 2025

श्रुति का अंबिकापुर सैनिक स्कूल में हुआ चयन

कोरबा। सेजस स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 5वीं की छात्रा श्रुति राठौर पिता शंभूनाथ माता पुष्पांजली राठौर ने आल इंडिया सैनिक स्कूल परीक्षा में 270/300 आल इंडिया रैंक 934 हासिल की है। श्रुति का गर्ल श्रेणी से छत्तीसगढ़ में टॉप करके अंबिकापुर सैनिक स्कूल में चयन हुआ है। सेजस स्कूल के प्राचार्य व अंजली कश्यप, धनंजय शर्मा, सच्चिदानंद राठौर, दौलत कुर्रे, बिरेंद्र पटेल, पन्ना राठौर, विशु राठौर आदि लोगों का विशेष मार्गदर्शन मिला। सभी ने छात्रा की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जाहिर की।

Spread the word