November 7, 2024

सशिमं सीएसईबी का 90 प्रतिशत रहा वार्षिक परीक्षाफल

0 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किए गए सम्मानित
कोरबा।
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी कोरबा के पूर्व माध्यमिक व कक्षा नवम तथा एकादश का स्थानीय वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि जोगेश लांबा व्यवस्थापक व सचिव, सरस्वती शिक्षा समिति का विद्यालय के प्राचार्य व कार्यकम में उपस्थित योगेश कुमार पांडेय सदस्य, सरस्वती शिक्षा समिति का प्रधानाचार्य ने श्रीफल तथा सद्साहित्य भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य ने परीक्षाफल प्रतिवेदन प्रस्तुत कर परीक्षाफल की घोषणा की।
विद्यालय का परीक्षाफल कक्षा षष्ठम से नवम व एकादश तक का कुल परीक्षाफल 90 प्रतिशत रहा। कक्षा षष्ठम से एकादश तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मंचासीन अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय विद्या भारतीय कुरुक्षेत्र हरियाणा द्वारा आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा, आदर्श छात्र शत प्रतिशत उपस्थिति, राष्ट्रीय खेलकूद व विविध प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त छात्रों को विशिष्ट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आपके बच्चे इस विद्यालय में अच्छे संस्कार व वातावरण में पढ़ाई कर रहे हैं। बड़े होने पर छात्रों में परिवर्तन आता है। इसी परिवर्तन के साथ ही अपने अच्छे संस्कार से देश व परिवार का नाम रोशन करें। जो छात्र असफल हुए हैं वे सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं से प्रेरणा लेकर आचार्यों के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करें। उन्होंने हिंदी में वातार्लाप करना अपना हस्ताक्षर बनाना आदि की प्राथमिकता पर जोर दिया।

Spread the word