आलू के बढ़े भाव, हरी सब्जियों के दाम में राहत
0 चुनावी सीजन में मंहगाई बिगाड़ रही रसोई का बजट
कोरबा। सब्जियों का राजा कहे जाने वाला आलू के दाम इतने बढ़े हैं कि अब यह आम लोगों की थाली से दूर हो रहा है। मुड़ापार बाजार में आलू खुदरा बाजार में 35 रुपये किलो में बिक रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद वस्तुओं के भाव में अक्सर बढ़ोतरी होती है। इस बार चुनाव से पहले ही महंगाई लोगों को आर्थिक सेहत बिगाड़ रही है। इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ रहा है।
बाजार में जो हरी सब्जियां बिक रही हैं उनके दाम सामान्य से ज्यादा है। बाजार पहुंचे लोग सब्जियों के दाम सुनकर ही हाय तौबा करने लगे। फूल गोभी 40 रुपये प्रति किलोग्राम की भाव पर बिका। टमाटर, बरबट्टी, सिमला मिर्च और बैगन के भाव भी लोगों को परेशान कर रहा है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि लोकल सब्जियों के साथ-साथ बाहर से भी सब्जियां कोरबा के बाजार में आ रही है, लेकिन भाव इतना नहीं है कि हर वर्ग इन सब्जियों को खरीद सके। सब्जियों के बढ़ती कीमतों ने गरीब और मध्यम वर्ग की परेशानी बढ़ा दी है। हरी सब्जियों के दाम बढ़े गए हैं, लेकिन बरबट्टी और भिंडी के दाम ने लोगों को थोड़ी राहत दी है।
बाजार व किराना दुकानों में आलू 40 रुपये और प्याज 25 रुपये के दर से बिक रही है। भिंडी के दाम अभी 20 से 30 रुपये प्रति किलो बना हुआ है। बाजार में लोकल भिंडी लगभग 30 रुपये किलो में बिक रही है। गर्मी के साथ ही हरी सब्जियों के दाम ने लोगों के कीचन का बजट बिगाड़ दिया है। आलू के बढ़ते दाम ने लोगों के जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है। उन्हें अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।