हसदेव ताप विद्युत गृह में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस
कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (उत्पादन) संजय शर्मा की मेजबानी में मनाया गया। इस अवसर पर देश की उन्नति तथा प्रगति एवं औद्योगिक विकास में श्रमशक्ति के अहम योगदान को स्मरण करते हुए श्रम अधिकारों के प्रति जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु रैली का आयोजन संयंत्र प्रमुख संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके स्वेन, एमएस खान, सुधीर कुमार पंड्या, एमके गुप्ता, आरके पांडेय एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ एके कुरनाल के नेतृत्व में एचटीपीएस आवासीय परिसर से दर्री डैम के बीच किया गया, जिसके प्रति संयंत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं ठेका-कर्मियों में विशेष उत्साह एवं आकर्षण देखने को मिला।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर श्रम निरीक्षक रामरतन कंवर की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन अहम रहा। अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि संजय शर्मा ने कहा कि श्रमिक अधिकारों को समर्पित यह दिवस वर्ष 1889 से दुनिया भर में प्रतिवर्ष मई माह की पहली तारीख को मनाया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जब श्रमिकों के संघर्षों और मांगों को सुनिश्चित किया जाता है और उन्हें उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाने का मौका मिलता है।