श्रमवीर स्टेडियम में पसरी गंदगी, खिलाडिय़ों ने जताई नाराजगी
दीपका । श्रमवीर स्टेडियम दीपका में विश्वकर्मा पूजा के बाद से साफ-सफाई न होने से खिलाडिय़ों और ग्राउंड में घूमने वालों के बीच बेहद नाराजगी देखी जा रही है। स्टेडियम में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है, जिसमें अंडे के छिलके सब्जी के अपशिष्ट और दोना-पत्तल शामिल हैं। खिलाडिय़ों का कहना है कि साफ-सफाई की जिम्मेदारी दीपका सिविल विभाग की है, लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
विश्वकर्मा पूजा का आयोजन स्टेडियम में ही किया गया था, लेकिन पूजा के बाद से अब तक वहां सफाई नहीं की गई है। खिलाडिय़ों के अनुसार दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव के बाद से स्थिति और भी बिगड़ गई है। उन्होंने बताया कि मैदान में खेलने के दौरान चारों ओर फैली गंदगी के कारण खेलना बेहद मुश्किल हो गया है। ग्राउंड में पहुंचे खिलाडिय़ों ने प्रबंधन और सिविल विभाग की उदासीनता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द स्टेडियम की सफाई कराई जाए, ताकि खेल गतिविधियां सुचारू रूप से हो सकें। खिलाडिय़ों ने कहा कि साफ-सफाई न होने से स्टेडियम की स्थिति बेहद खराब हो गई है। इससे वहां आने वाले खिलाडिय़ों और अन्य लोगों के स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सुबह शाम सेहत के फिकर मंद लोग भी अब ग्राउंड जाने से परहेज कर रहे हैं