November 23, 2024

सांसद अरुण साव ने बिलासपुर – भोपाल हवाई सेवा जल्द शुरू करने तथा न्यायधानी से प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की करी माँग

शुभांशु शुक्ला, मुंगेली

बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिलकर स्वीकृत “बिलासपुर- भोपाल-बिलासपुर” हवाई सेवा को शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की। साथ ही न्यायधानी को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, प्रयागराज, बनारस आदि प्रमुख शहरों से सीधी उड़ान सेवा से जोड़ने की मांग की।

मानसून सत्र के अंतिम दिन सांसद श्री साव ने संसद भवन में केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री पुरी से भेंट की। इस मौके पर उन्होंने बिलासपुर एयरपोर्ट के उन्नयन एवं विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 33 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि उड़ान योजना के तहत स्वीकृत “बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर” हवाई सेवा को शीघ्र प्रारंभ किया जाना चाहिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, प्रयागराज, बनारस आदि प्रमुख शहरों के लिए भी सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ कराने की मांग की। इस पर केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आशानुरूप देशभर में हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

Spread the word