December 23, 2024

महिला ने सोशल मीडिया पर पति के साथ डाली थी फ़ोटो,डिलीट ना करने पर गर्लफ्रेण्ड ने पीटा,ईंट और डंडो से किया जख़्मी,जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़। 24 सितंबर सोशल मीडिया पर पति के साथ फोटो लगाना पत्नी को उस समय महंगा पड़ गया जब उसकी गर्लफ्रेंड और उसकी 3 अन्य सहेलियों ने घर में घुसकर उसे डंडे से पीटा। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। 

पीड़िता सुखजीत कौर ने बताया कि उसके पति गुरप्रीत के किसी और महिला से संबंध थे, जिस कारण दोनों अलग रह रहे थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने पर पति की दोस्त ने घर में घुसकर बेरहमी से पीटा और तो और गालियां भी दी । पीड़िता ने बताया कि पति की दोस्त और उसकी 3 सहेलियों ने बालों से पकड़ खीचा और ईंटें उठाकर भी फैंकी। जब वह भागकर डंडा लेकर आई तो लड़कियां वहां से फरार हो गई। इस घटना की शिकायत और वीडियो पीड़िता ने खरड़ पुलिस को दी है बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

Spread the word