November 7, 2024

साल में लक्ष्य 60 का, 6 महीने में 100 प्रसूता के ऑपरेशन से डिलीवरी

राहुल यादव, लोरमी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल लोरमी में इस सत्र का 100 वा सिजेरियन सेक्शन सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। प्रसूता नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई हितेश सापरिया की धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति सापरिया है। सिजेरियन टीम में गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रमिला दाऊ, एनेस्थेटिस्ट सह मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर जी एस दाऊ, स्टाफ नर्स किरण फिलीप, दीप्ति मेश्राम, ओटी सहायक योगेश बघेल,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पुरुषोत्तम जयसवाल शामिल है। उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी में सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसूता की डिलीवरी का कार्य तो वर्ष 2015 में ही शुरू कर दिया गया था, लेकिन पहले सुविधा के अभाव में 5 से 10 सिजेरियन ऑपरेशन हो पाते थे। लेकिन अब 50 बिस्तर अस्पताल बनने के बाद सिजेरियन डिलीवरी की संख्या भी बढ़ चुकी है, पूरी सुविधा के साथ डिलीवरी कराई जा रही है। यही कारण है कि प्रतिष्ठित और संपन्न लोग भी इस अस्पताल में डिलीवरी करा रहे हैं। एक माह में 5 सिजेरियन का लक्ष्य निर्धारित है जो 1 साल में 60 होता है लेकिन यह 2 माह पहले ही पूरा किया जा चुका है। शुरू होने के बाद अब तक 100 डिलीवरी हो चुका है। गौरतलब है कि आस पास के समस्त ब्लाक स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह एकलौता अस्पताल है जहां जिला स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यहां के स्टाफ तत्पर रहते हैं। कोरोना काल में एक ओर जहा निजी चिकित्सालय मरीजों से अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास करते हैं वहीं पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में अग्रणी रहा है। सामान्य प्रसव के मामले में मुंगेली जिला में लोरमी अव्वल है, प्रतिमाह 150 से 200 औसतन प्रसव कराया जाता है। ब्लड स्टोरेज यूनिट के माध्यम से रक्त चढ़ाने की भी सुविधा यहां उपलब्ध है। संस्था के सारे चिकित्सक मुख्यालय में ही निवास करते हैं, यहां अतिशीघ्र सोनोग्राफी की सुविधा व पोषण पुनर्वास केंद्र प्रारंभ होने जा रहे हैं। इन्हीं उपलब्धियों के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी को राष्ट्रीय पुरस्कार से एनक्यूएएस से नवाजा गया है।

Spread the word