December 23, 2024

कोरबा जिले में शुक्रवार को मिले 205 कोरोना संक्रमित

कोरबा 16 अक्टूबर। कोरबा जिले में शुक्रवार को भी कोरोना ने फिर दो सौ का आँकड़ा पार किया और देर शाम तक जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कुल 205 संक्रमित दर्ज हुए हैं। शुक्रवार को करतला ब्लॉक के ग्राम घाटाद्वारी, तिलकेजा, करतला, छातापाठ, फरसवानी से कुल 14 संक्रमित मिले। कटघोरा ब्लॉक के सीएसईबी कॉलोनी, एसएस ग्रीन, अन्नपूर्णा विहार सीएसईबी, बलगी कालोनी, सुमेधा कुमगरी, सीपेट, स्याहीमुड़ी अयोध्यापुरी, कुदरीपारा बांकीमोंगरा, गरुण नगर दीपका, प्रगति नगर दीपका, शक्ति नगर, ज्योति नगर, चाकाबुड़ा, एनसीएच कालोनी, ग्राम भर्राकुड़ा, बांकी, दर्री, ग्राम अरदा, सीएचसी कटघोरा, नेहरू नगर, छुरी, गांधीपारा ढेलवाडीह, कैलाश विहार, प्रेम नगर कुसमुण्डा, खैरभावना, सिंघाली बस्ती, विजय नगर दीपका, मुढ़ाली बस्ती, कावेरीविहार एनटीपीसी, सीएसईबी कालोनी जैलगांव, स्याहीमुड़ी गोपालपुर, नर्मदाविहार एनटीपीसी, भलपहरी, कसईपाली, कोरबा ब्लॉक के कोरबा, मेन रोड, पुरानी बस्ती, दुरपा रोड, मोतीसागर पारा, सीतामणी, पावर हाउस रोड, बालको आवासीय कालोनी, बुधवारी बाजार, सीएसईबी कालोनी कोसाबाड़ी, पंपहाउस कालोनी, शिवाजी नगर, साडा कालोनी, मानिकपुर रोड दादर, कांशी नगर, तुलसी नगर, रामनगर मुड़ापार, वाल्मिकी आवास आरएसएस नगर, मुड़ापार प्राथमिक स्कूल के पास, मुड़ापार रवि स्वीट्स के निकट, ग्राम गोढ़ी, उरगा, पोड़ीबहार, आईटीआई रामपुर बस्ती, नेहरू नगर बालको, रामपुर, आईटीआई राजीव विहार, राताखार, परसाभाठा, आरा मशीन, पुलिस लाइन बालको, रजगामार, पुरानी बस्ती कोहड़िया, आईटीआई जंगल कालोनी, एमपी नगर, इंदिरा मार्केट बालको, बेलाकछार, बुधवारी, ग्राम भैंसमा, जेपी कालोनी, कोसाबाड़ी नगर निगम, दीनदयाल आवास परिसर, ग्राम पथर्री, पाली ब्लाक के ग्राम बनबांधा, चैतमा, पाली, खराबहार, पोड़ी लाफा, मादन, पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के पोड़ीउपरोड़ा व पोड़ी से ये सभी संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों को उनमें लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word