December 23, 2024

कटघोरा वन मण्डल में पानी में डूबकर एक बेबी एलिफेंट की मौत

कोरबा 17 अक्टूबर। कटघोरा वनमंडल के केंदई परिक्षेत्र में घूम रहे 45 हाथियों के झुंड में शामिल एक साल के बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गई। इसकी खबर वन विभाग को मिली तो हड़कंप मच गया। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

बताया जाता है कि लमना बीट में यह घटना हुई है। हाथी पानी पीने तालाब गए थे। इसी दौरान झुंड में शामिल बच्चा दलदल में फंस गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। केंदई परिक्षेत्र में एक साल के भीतर 3 हाथियों की मौत हो चुकी है। एक हाथी पहाड़ से गिरकर तो दूसरे हाथी की मौत दलदल में फंसने से हुई थी। वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से हाथियों की मौत हो रही है। साथ ही हाथी उत्पात से लोग परेशान हैं। सूचना पर वन अमले के साथ अधिकारी पहुंच गए हैं। हाथी के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

Spread the word