November 7, 2024

अवैध रेत खनन और परिवहन पर फिर पकड़ाये दो ट्रैक्टर, जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने देर रात की कार्यवाही

कोरबा 20 अक्टूबर 2020. रेत की अवैध खनन और परिवहन पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन की टास्क फोर्स की कार्यवाही कल रात भी जारी रही। नायब तहसीलदार श्री पंचराम सलामें ने अवैध रेत परिवहन और खनन की सूचना पर कल देर रात से अलसुबह तक करतला से लेकर कोरबा तक सघन निरीक्षण करते हुए दो ट्रैक्टर जप्त किये। करतला तहसील के सोन नदी क्षेत्र में पकरिया गांव के घाट से मध्य रात्रि को अवैध उत्खनन कर रेत भरे ट्रैक्टर- ट्राली क्रमांक सीजी 04 डीबी 1571 को जप्त किया गया। टैªक्टर सलिहाभाठा निवासी राकेश यादव का बताया जाता है जिसे पकरिया निवासी रिखूराम पटेल चला रहा था। अवैध रेत परिवहन करते इस ट्रैक्टर को जप्त कर उरगा थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

इसी प्रकार कोरबा के ढेंगूरनाला क्षेत्र में बालको-रिस्दी मार्ग पर अलसुबह 4.30 बजे अवैध रेत का परिवहन करते एक अन्य ट्रैक्टर को भी जप्त किया गया है। यह ट्रैक्टर रिस्दी निवासी याकूब खान का होने की जानकारी मिली है। ट्रैक्टर को रेत भरकर रिस्दी निवासी शिवकुमार कवंर चला रहा था। इस ट्रैक्टर को जप्त कर रामपुर पुलिस चैकी में रखा गया है। दोनों ट्रेैक्टरों के चालकों द्वारा जांच के दौरान रेत के उत्खनन और परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। इसके साथ ही ट्रैक्टर और ट्राली के पंजीयन से संबंधित दस्तावेज भी मौके पर जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किये गये। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जांच के बाद टैªक्टर तथा ट्राली में भरे रेत का अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन सिद्ध होने पर नायब तहसीलदार ने उसे जप्त कर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 1966 के तहत कार्यवाही की है।

Spread the word