November 22, 2024

कोरबा : ई-मेगा कैम्प का आयोजन 31 अक्टूबर को

कोरबा 22 अक्टूबर 2020. छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर 2020 को ई-मेगा कैम्प का आयोजन जिले में किया जावेगा। इस संबंध में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राकेश बिहारी घोरे के द्वारा कलेक्टर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, श्रम आयुक्त, श्रम विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक, समाज कल्याण विभाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक ली गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना काल में शासन के कल्याणकारी योजनाओं को जन सामान्य तक पहुंचाने के प्रयोजनार्थ मुख्य न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त जिले में ई-प्लेटफार्म के माध्यम से 31 अक्टूबर 2020 को विशेष ई-मेगा कैम्प का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
कैम्प में शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं अधिनियम की जानकारी वक्तागण के माध्यम से दिया जावेगा। ई-मेगा कैम्प के द्वारा जिला न्यायाधीश, कलेक्टर एवं अन्य वक्तागण चयनित विडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष से यू-ट्यूब एवं फेसबुक लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम से हितग्राहियों को संबोधित करेंगे। संबोधन के पश्चात् जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों के नामों की घोषणा कर उन्हें योजना अनुरूप लाभ/राशि/सहायता का वितरण किया जायेगा। शासकीय योजना का लाभ पाने वाले पात्र व्यक्ति समय पूर्व संबंधित विभाग या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित लीगल एड क्लीनिक, प्रबंध कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। किसी तरह से परेशानी हो तो वे निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर 15100 अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष क्रमांक 07759-228939 पर संपर्क कर सकते हैं।

Spread the word