एसईसीएल कॉलोनी में बिजली पानी और सफाई को लेकर पार्षद ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
कोरबा 24 अक्टूबर। कोरबा जिला एक औद्योगिक नगरी है पूरा जिला संयंत्र से घिरा हुआ है। जिले का अधिकांश हिस्सा कोयले की खदान से घिरा हुआ है। एसईसीएल प्रबंधन जिले में कोयला उत्खनन कर लाखों करोड़ों रुपए कमा रही है। बावजूद इसके एस ई सी एल में काम करने वाले कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। वार्ड नंबर 25 के पार्षद शैलेंद्र सिह ने बताया की एसईसीएल कॉलोनी में बिजली पानी और सफाई को लेकर एसईसीएल प्रबंधन को कई बार पत्राचार किया लेकिन उसके बावजूद भी एसईसीएल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। इसे लेकर अब वार्ड पार्षद ने मन बना लिया है कि एसईसीएल प्रबंधन कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इसे लेकर वार्ड पार्षद ने एसईसीएल को 1 सप्ताह का समय दिया है अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह भूख हड़ताल करने बाध्य होंगे। वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है।