December 23, 2024

सैफ अली खान ने शाहरुख पर किया चाकू से जानलेवा हमला , कहा शाहरुख रखता है उसकी पत्नी पर बुरी नजर

बिलासपुर. सैफ अली खान ने शाहरुख खान पर चाकू से हमला कर दिया। चौंकिए मत यह बात बिल्कुल सच है मगर घटना बिलासपुर की है। पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर युवक ने चाकू मारकर जान देने की कोशिश की थी। इस मामले में सुरकंडा पुलिस ने मुरूम खदान अशोक नगर निवासी सैफ अली खान को गिरफ्तार कर लिया । शुक्रवार शाम को मुरूम खदान अशोक नगर निवासी 29 वर्षीय शाहरुख खान अपने मोपेड पर शनिचरी से सब्जी लेकर अशोकनगर आया था। इसी दौरान वह अपने दोस्त फैजल के साथ रुक कर बात कर ही रहा था कि तभी मुरूम खदान निवासी सैफ अली खान वहां आ गया और उसने शाहरुख खान पर उसकी बीवी पर गलत नियत रखने की बात कहकर झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान सैफ अली खान ने अपने पास रखें चाकू से शाहरुख खान के पेट पर दो बार वार कर दिया और वह भाग खड़ा हुआ। लोगों ने घायल शाहरुख खान को सरकंडा थाने के हवाले किया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस सैफ अली खान की तलाश में जुट गई । शाहरुख खान पर हमला करने के बाद सैफ अली खान फरार होने की फिराक में था लेकिन इससे पहले कि वह कामयाब हो पाता पुलिस ने खमतराई के खंडहर नुमा मकान में छुपे सैफ को गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से चाकू भी बरामद हुआ है । उसने बताया कि शाहरुख खान लगातार उसकी बीवी को बुरी नियत से देखा करता था इसी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया था।

Spread the word