December 23, 2024

त्योहारों के मद्देनजर जिले के नगरीय क्षेत्रों में व्यापारिक साप्ताहिक बंदी हटाने की नागरिक संघर्ष समिति ने रखी माँग

कोरबा 24 अक्टूबर. नागरिक संघर्ष समिति,कोरबा ने जिला कलेक्टर महोदया के नाम से ज्ञापन,सुझाव व मांग पत्र डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष देवांगन जी को सौंपा। जिसमें जिला कोरबा के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में व्यापारिक साप्ताहिक बंदी हटाने हेतु पत्र में समिति ने मांग की है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के तहत बचाव हेतु विगत 7 माह से व्यापार का समय प्रशासन के दिए गए निर्देश के तहत पालन करते हुए व्यापारियों ने शासन व प्रशासन का सहयोग करते हुए व्यापार किया है। क्योंकि अभी त्योहारी सीजन प्रारंभ हो चुका है कुछ दिनों बाद दशहरा,ईद मिलादुन्नबी,गुरुनानक जयंती, दीपावली,छठ एवं क्रिसमस पर्व जैसे बड़े त्यौहार आने वाले हैं जिससे बाजार में चहल-पहल बढ़ने की संभावना एवं आवश्यकता भी है। जिसके तहत व्यापारियों को राहत देते हुए सप्ताह के 7 दिन व्यापार करने की सुविधा प्रदान करते हुए अलग-अलग जोन में अलग-अलग साप्ताहिक अवकाश को शिथिल करते हुए नया आदेश जारी करने के लिए समिति ने पत्र सौंपा है। जिसमें समस्त व्यापारियों के कोविड-19 से बचाव के नियमों के पालन ना करने पर दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए भी आग्रह किया गया है। समिति के मांग व सुझाव पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में कारगर यह आदेश जारी करने का कष्ट करने के लिए समिति ने विशेष निवेदन किया है इस अवसर पर नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी, सचिव अमित शाह, कोषाध्यक्ष मो. एजाज मेमन, कार्यक्रम प्रभारी सत्या जायसवाल, मीडिया प्रभारी विभेंद्र कुमार सक्सेना एवं समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं नगर व उपनगरीय क्षेत्रों से आए दर्जनों व्यापारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उपस्थित थे।

Spread the word