December 23, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार में बिसेसरा और भाड़ी पहुंचे विधायक मोहित केरकेटटा

कोरबा 24 अक्टूबर। मरवाही विधानसभा उप चुनाव अब धीरे धीरे अपने शबाब पर पहुंचता जा रहा है। खासकर कांग्रेस के नेता गांव गांव, घर घर पहुंच कर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं।

इसी कड़ी में आज शनिवार 24 अक्टूबर को पाली तानाखार विधायक, मरवाही के उप चुनाव प्रभारी एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक मोहितराम केरकेट्टा चुनाव प्रचार करने ग्राम पंचायत बिसेसरा तथा ग्राम पंचायत भाड़ी पहुचे। उनके साथ में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव एवं नगरी सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव भी प्रचार अभियान में उपस्थित रहे।

दोनों पंचायतों में जहां सामूहिक सभा ली गई, वहीं डोर टू डोर जनसम्पर्क कर मरवाही क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने की अपील पार्टी नेताओं ने आम नागरिकों से की। इस मौके पर क्षेत्र के अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Spread the word