December 23, 2024

कोरबा में शनिवार को चार कम दो सौ कोरोना मरीज मिले, डीएफओ ऑफिस में आठ मिले

कोरबा 24 अक्टूबर। जिले में शनिवार को 196 कोरोना रोगी चिन्हित किए गए। बालको दर्री के विभिन्न बस्तियों कोरबा के बुधवारी, सिचाई कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, मुड़ापार, पंप हाउस, नेहरू नगर, रामपुर कॉलोनी, CSEB कॉलोनी, DFO आफिस, शारदा विहार, मानिकपुर, लक्मन बन तालाब, DDM रोड, संजय नगर, 15 ब्लॉक, सुभाष ब्लॉक, पुरानी बस्ती, शिवजी नगर, मंदिर मोहल्ला, सर्वमंगला, सीतामढ़ी, राताखार, गांधी चौक, निहारिका, पोड़ीबाहर, काशीनगर, रिश्दी, रामसागर पारा, आरएसएस नगर, RP नगर जैसे मोहल्लों में कोरोना रोगी पाए गए। इनके संपर्क में आने वालों के विषय मे भी स्वास्थ्य विभाग पतासाजी कर रहा है।

Spread the word