December 23, 2024

कोरबा : बालको परसाभाठा में व्यवसाई ने लगाई फाँसी..कारण अज्ञात

कोरबा 25 अक्टूबर. बालको के परसाभाठा में हार्डवेयर का व्यवसाय करने वाले व्यवसाई ने अज्ञात कारणों से घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस सम्बन्ध में मृतक के ससुर रणवीर सिंह ने बताया की सुबह जब मृतक की पत्नी उठी तब वह फांसी पर लटका हुआ था. भयभीत पत्नी ने तब आवाज देकर परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुलाया और इसकी सुचना बालको पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुँच मामले की विवेचना कर रही है.

Spread the word