December 23, 2024

टिकट की चाहत में बता रहे झूठा समर्थन


 न्यूज एक्शन । विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल चुनावी मोड़ में आ चुकी हैं ।टिकट की दावेदारी करने वाले कुछ नेता साम दाम दंड भेद की राजनीति करने में भी पीछे नहीं है ।इस कड़ी में कोरबा जिला के कुछ नेताओं ने टिकट की चाहत में विभिन्न समाज का फर्जी तौर पर समर्थन बताकर अपनी दावेदारी मजबूत करने का हथकंड़ा अपनाया है । टिकट वितरण में जाति एवं समाज का खास फैक्टर माना जाता रहा है ।जिसे देखते हुए राष्ट्रीय दल के कुछ नेताओं द्वारा विभिन्न समाज के फर्जी लेटर हेड के सहारे अपने पक्ष में समर्थन का पत्र पार्टी आलाकमान को भेजे जाने की खबर है ।दावेदारी करने वाले कुछ नेताओं ने तो कई समाज के समर्थन पत्र थोक में भेज दिए हैं । विश्वस्त सूत्र तो यह भी बताते है कि जिन दावेदारों का 200 वोटों का जनाधार नहीं है उन नेताओं ने भी कई समाज का समर्थन बताकर आलाकमान के सामने अपनी मजबूत दावेदारी बताई है ।खबर तो यह भी है कि एक पार्टी के नेता ने तो खुद सर्वे कराने का दावाकर अपने पुत्र को मजबूत दावेदार बताते हुए उसके टिकट की वकालत कर डाली है ।

Spread the word