रविवार को कोरबा जिले में 139 कोरोना संक्रमित मिले
कोरबा। कोरबा जिले में रविवार को कुल 139 कोरोना पॉजिटिव दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भाटा बरपाली, जोगीपाली, बरपाली, करतला, जामपानी, फ़रसवानी, नावाडीह, मुकुंदपुर, जोगियानार गिधौरी, कटघोरा ब्लॉक के टावर मोहल्ला दीपका, ढोलवापारा दीपका, जवाली, भगवान गली दर्री, कृष्णा बिहार एनटीपीसी, ढेलवाडीह कॉलोनी, अन्नपूर्णा विहार दर्री, गेवरा बस्ती कबीर चौक, जमनीपाली, दर्री, शक्तिनगर, ऊर्जा नगर, दीपका कॉलोनी, बिंझरी बस्ती, घुड़देवा बांकी, कोरबी ब्लाक के रामसागर पारा, पोड़ीबहार, बाल्को बेलाकछार, सीतामढ़ी, शिवाजी नगर, रिसदी स्कूल मोहल्ला, टीपी नगर, मेन रोड कोरबा, पुराना बस स्टैंड, एमपी नगर निहारिका, रामनगर, इमलीडुग्गू, सुभाष नगर, बुधवारी, आरपी नगर, पंप हाउस, डीएफओ कार्यालय कोरबा, गोकुल नगर, एसईसीएल हॉस्पिटल, सीएसईबी कॉलोनी, ग्राम अंजोरीपाली भैंसमा, एमपी नगर, न्यू काशीनगर, ओमपुर राजगामार, मुड़ापार, दुरपा रोड कोरबा, ओम फ्लैट रामपुर, बाल्को, ग्राम डोंगदरहा भैंसमा, गिरारी, खरमोरा, बलगी कॉलोनी, ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल, पाली ब्लॉक के मलगांव बस्ती, हरदीबाजार, गांधीनगर सिरकी,बुडबूड़, चैतमा, सिरकी, रतिजा प्लांट पाली, पोड़ी उपरोड़ा में पोड़ी उपरोड़ा से कुल 7 संक्रमित सहित जिले से 139 संक्रमित मिले हैं। इन सभी को उनमें कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है