December 23, 2024

राज्य स्थापना दिवस पर जिले के मुख्य शासकीय भवनों पर होगी रोशनी

कोरबा 30 अक्टूबर 2020. राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत आगामी एक नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सभी शासकीय कार्यालयों के विभाग प्रमुखों को राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर को शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश जारी कर दिये हैं।
     राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण के कारण इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस ’राज्योत्सव’ पर मुख्यमंत्री निवास में केवल राज्य अलंकरण समारोह का वर्चुअल आयोजन किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर की रात्रि में सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी।

Spread the word