December 23, 2024

तेंदुआ खलास:कटघोरा वन मण्डल में नहीं रुक रहा वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला

कोरबा 30 अक्टूबर। जिले के कटघोरा वनमण्डल में जानवरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हाथियों की मौत से सुर्खियों में आए इस वन मंडल में अब तेंदुए की मौत की खबर आ रही है। जटगा रेंज के रावा सर्किल के जंगल में तेंदुआ मौत हो गई है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। हालांकि, तेंदुआ की मौत का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है। दूसरी ओर कटघोरा वन मंडल के जंगल में जानवरों की मौजूदगी पर उनकी निगरानी और सुरक्षा पर कई सवाल उठने लगे हैं।

Spread the word