November 7, 2024

टिकट बंटवारा के गणित में कहीं फेल न हो जाए भाजपा 


कोरबा। राजनीतिक दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर गुणा – भाग का दौर चल रहा है । जैसे – जैसे भाजपा – कांग्रेस में प्रत्याशी सूची घोषणा के दिन नजदीक आ रहे हैं नए समीकरण बन रहे हैं । बात की जाए कोरबा जिला की चारों सीटों की तो यहाँ दो – दो सीट आदिवासी एवं सामान्य वर्ग की है । ऐसे में कहा तो यह जा रहा है कि भाजपा अगर सामान्य सीटों पर पिछड़ा वर्ग के दावेदारों को तवज्जो देती है तो असंतोष पनप सकता है । वैसे भी जिले में भाजपा से पिछड़ा वर्ग से सांसद है । टिकट बंटवारा के इस गणित में कहीं भाजपा फेल न हो जाए इसका खतरा बना हुआ है । राजनीति के जानकर भी मानते हैं कि समान्य सीटों पर पिछड़ा वर्ग के दावेदारों को मौका दिए जाने से भाजपा पिछड़ सकती है । सामान्य वर्ग के दावेदार कहीं उपेक्षा महसूस करते हुए नाराज हो गए तो इससे भाजपा आलाकमान के 65 प्लस सपने को कोरबा जिला से झटका लग सकता है । अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा कोरबा जिला के सामान्य सीटों पर किस वर्ग के दावेदारों को मौका देती है ।

Spread the word