September 12, 2024

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाई हेतु नागरिक संघर्ष समिति कोरबा ने सौंपा ज्ञापन

कोरबा 03 नवंबर. नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा ने शहर में पांपलेट चिपकाकर आम जनमानस को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने की मुहिम चलाने वाले अज्ञात लोगों पर कार्रवाई व अपराध पंजीबद्ध करने हेतु नगर कोतवाल श्री दुर्गेश शर्मा जी को थाना कोतवाली में ज्ञापन सौंपा। जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कोरबा शहर समेत उप नगरीय क्षेत्र व दर्जनों गांवों में भी उक्त पांपलेट में अपना मोबाइल नंबर देकर व्हाट्सएप के द्वारा नौकरी चाहने वाले लोगों से निजी जानकारी, बायोडाटा मंगाया जा रहा है एवं हजारों रुपयों की रजिस्ट्रेशन फीस बता कर पैसे मंगा रहे हैं। जिसका नागरिक संघर्ष समिति कोरबा ने पतासाजी करा तो यह पता चला की यह कार्य मात्र धोखाधड़ी कर पैसे कमाने की साजिश है। इस पर नागरिक संघर्ष समिति कोरबा ने त्वरित कार्रवाई व प्राथमिकी दर्ज करने हेतु नगर कोतवाल को ज्ञापन सौंपा है व प्रतिलिपि जिलाधीश महोदया व पुलिस अधीक्षक महोदय कार्यालय को भी सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी, सचिव अमित शाह, कोषाध्यक्ष मो. एजाज मेमन, वरिष्ठ सदस्य संजीत सिन्हा, कार्यक्रम प्रभारी सत्य जायसवाल, मीडिया प्रभारी वीभेंद्र सक्सेना समेत समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्य कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित हुए।

Spread the word