November 22, 2024

मरवाही में 77 फीसदी से अधिक मतदान, ई वी एम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत

रायपुर 3 नवम्बर।शाम 6:00 बजे की स्थिति में मरवाही विधानसभा उपचुनाव में 77.25% मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 286 थी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनरल आब्जर्वर और एक व्यय प्रेक्षक पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किए गए।विधानसभा क्षेत्र में कुल 1376 मतदान कर्मी और 44 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति हुई थी।वही कुल 29 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई गई।मतदान के 2 दिन पहले 146 मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। और शेष मतदान दलों की रवानगी एक दिवस पूर्व की गई। कुल मतदाताओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही में पुरुष मतदाताओं की संख्या 93735 और महिलाओं की संख्या 97265। वही थर्ड जेंडर चार। इस प्रकार कुल मतदाता 191004 थे।

Spread the word