अपहरण के 12 घण्टे के भीतर नाबालिग किशोरी बरामद, सात दिन में पथरिया पुलिस ने पेश किया चालान
मुंगेली 3 नवम्बर। जिले के थाना पथरिया के द्वारा अपहरण की गयी 13 वर्ष की नाबालिग बालिका को 12 घंटे के अंदर बरामद कर प्रकरण में आगे कार्रवाई करते हुए 7 दिवस के अंदर चालान पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को प्रार्थी श्रीमती इंद्राणी ने पत्र द्वारा थाना में उपस्थिति होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की नाबालिक लड़की को दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को रात्रि तकरीबन 12:00 बजे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की जानकारी थाना पथरिया में दी गयी थी । अपराध क्रमांक 398/ 2020 धारा 363 भा द स का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी एवं अपरहण नाबालिक लड़की को ग्राम तेंदुआ मूर्ति पारा चौकी जूना पारा थाना तखतपुर क्षेत्र में होना पता चला, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित किया गया जिसे साइबर सेल से लगातार लोकेशन प्राप्त कर 12 घंटे के अंदर अपहरित नाबालिग बालिका एवं आरोपी को सुरक्षा पूर्वक थाना पथरिया लाया गया। प्रकरण में आगे विवेचना कर धारा 366, 376 एवं 4, 6 पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी संदीप खोटे पिता मनीराम खोटे उम्र 23 वर्ष साकिन नागोई थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। थाना पथरिया के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर 13 वर्ष की नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर विधिवत परिजनों को सुपुर्द नामा में दिया गया। थाना प्रभारी पथरिया उप निरीक्षक प्रमोद कुमार दर्शन के द्वारा प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्रवाई करते हुए 7 दिवस के अंदर चालान तैयार कर न्यायालय मुंगेली में पेश किया गया।