December 23, 2024

पाली पोड़ी में तीन सराफा दुकानों में बोला धावा, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर, पुलिस पहुंची घटना स्थल

कोरबा 4 अक्टूबर। जिले में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है हर दूसरे तीसरे दिन किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदात हो रही है जिससे पुलिस के माथे पर बल ला दिया गया है। पाली थाना क्षेत्र के पोड़ी में अभी व्यापरियों नें सीसी टीवी के लिए चन्दा भी किया है लेकिन अभी तक एक भी सीसी टीवी कैमरा कही नही लगा पाये है।

पाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। पोड़ी में चोरी की बड़ी घटना घटित हुई है। बीती रात को अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन सराफा दुकानों में जिसमें संचालक – वैभव सोनवानी ,संचालक – विनय सोनी ,संचालक – कैलास सोनी के ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जहां चोरों ने आभूषणों की चोरी की है। जिसमें ज्यादातर सामान चांदी के बताए जा रहे हैं। आज की रात में इन तीनों ज्वेलरी दुकानों में दुकानों का ताला तोड़कर लगभग 9 लाख रुपयों के आसपास की चोरी करना बताया जा रहा है। पोंडी के तीन सराफा दुकानों में एक साथ चोरी की सूचना पाकर पाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वारदात की उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

Spread the word