November 22, 2024

बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस में कई गई शिकायत

कोरबा 7 नवम्बर। बिजली की सुविधा प्राप्त करने के लिए सीएसईबी ने अपने स्तर पर व्यवस्था बना रखी है। इसे नए एप्लीकेशन के जरिये सरलीकृत भी किया गया है। इसके उल्टे लोग बिचौलियों के चक्कर में फसकर परेशानी झेल रहे हैं। हजारों रूपए की चपत लगने पर कुछ लोगों ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज करायी और कार्रवाई करने की मांग की।
मानिकपुर चौकी प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि इस क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोगों की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। इसमें उल्लेख किया गया है कि एस निराला नामक व्यक्ति ने बिजली कनेक्शन दिलाने के लिए उनसे भारी भरकम रूपए ले लिए गए। उन्हें कहा गया कि जल्दी कनेक्शन चाहिए तो उसके पास व्यवस्था है। अरसा बीतने पर भी काम नहीं हो सका। तंग आकर लोगों ने इसकी शिकायत की। चौकी प्रभारी ने बताया कि शिकायत को संज्ञान में लिया गया और इसकी जांच करायी जा रही है। खबर यह भी है कि क्षेत्र में ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल बहुत ज्यादा आ गया है, उनसे भी राशि कम कराने के नाम पर घालमेल किया गया है। इससे पहले भी कई क्षेत्रों में इस तरह की शिकायतें मिलती रही है। समस्या तब आती है जब विभाग के द्वारा जांच पड़ताल करने के दौरान वास्तविक पीडि़त सामने नहीं आते।

Spread the word