December 23, 2024

जकांछ की सरकार बनते ही इन स्थानों को मिलेगा जिले का दर्जा


न्यूज एक्शन । छत्तीसगढ़ में कई जगहों को जिला बनाने की मांग लंबे समय से उठती रही है ।इसी कड़ी में जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी ने कटघोरा , सक्ती , पत्थलगांव , सारंगढ़ और गौरेला पेंड्रा को जिला का दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठाया है ।उन्होंने न्यूज एक्शन में हुई चर्चा में इन पांचों जगहों को जिला का दर्जा दिलाने की बात कही है ।चर्चा में श्री जोगी ने कहा कि प्रदेश में अगर उनकी पार्टी इस बार सत्ता में आती है तो कटघोरा, सक्ति, पत्थलगांव, सारंगढ़ एवं गौरेला पेंड्रा को जिला बनाया जाएगा ,क्योंकि लंबे समय से इस क्षेत्र लोगों की मांग है कि उनके क्षेत्र को जिले का दर्जा मिले । हमारी पार्टी जनता की पार्टी है ।इसलिए जैसे ही हमारी पार्टी सत्ता में इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पार्टी की सरकार बनने के साथ जिला का दर्जा देने की प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा जाएगा । उन्होंने ने कहा कि जनता की मांगों का त्वरित निपटारा ही उनकी पार्टी की प्राथमिकता है ।

Spread the word