December 24, 2024

सी जी बोर्ड: 10 वीं, 12 वीं की परीक्षा के लिए 15 दिसंबर तक करिए आवेदन

रायपुर 12 नवम्बर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक मुख्य परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ 15 दिसम्बर तक जमा होंगे। स्वाध्यायी और अवसर परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ 31 दिसम्बर तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन पत्र मण्डल की वेबसाइटwww.cgbse.nic.in पर ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। शुल्क गत वर्ष अनुसार ही निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त छात्र निर्धारित समय-सीमा में मुख्य परीक्षा 2020-21 के लिए आवेदन करें।TAGSCHHATTISGARH

Spread the word