December 23, 2024

कोरबा: तालाब में डूबे एक युवक का बरामद हुआ शव, एक अन्य की तलाश जारी

कोरबा 17 नवम्बर। सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामसागर पारा के तालाब में डूबे युवक की लाश आज दोपहर बरामद कर ली गई है जबकि उसकी तलाश में तालाब में कूदा गोताखोर अभी भी लापता है, उसकी तलाश जारी है।

ज्ञात हो कि कोतवाली थाना अंतर्गत रामसागर पारा निवासी 25 वर्षीय कमल गोंड़ दीपावली की रात से लापता था।बताया जा रहा था कि मोहल्ले में तालाब किनारे जुआ चल रहा था। उस दौरान सड़क से गुजर रहे पुलिस वाहन का सायरन सुनकर सब इधर उधर भागने लगे। कमल और दो अन्य युवक तालाब मे कूद गए। बाद में अन्य दो युवक तो निकल आए, लेकिन कमल का कहीं पता नहीं चल रहा था।आशंका व्यक्त की जा रही थी कि कमल तालाब के जल कुंभी के बीच कहीं फंस गया होगा और तब पुलिस बस्ती वासियों के सहयोग से जल कुंभी की सफाई कर कमल की तलाश कर रही थी, जिसके बाद आज दोपहर उसकी लाश बरामद कर ली गई है

Spread the word