November 22, 2024

पाकिस्तान में पुरातात्विक विशेषज्ञों ने 1300 साल पुराना हिंदू मंदिर खोजा

पेशावर 22 नवम्बर : पाकिस्तानी और इतालवी पुरातात्विक विशेषज्ञों ने 1300 साल पुराना हिंदू मंदिर खोजा है. स्वात जिले के एक पहाड़ी पर भगवान विष्णु के मंदिर का पता चला है. बताया गया कि इस मंदिर को हिंदू शाही काल के दौरान बनाया गया था.

हिंदू शाही या काबुल शाही (850-1026 ई) एक हिंदू राजवंश था जिसने काबुल घाटी (पूर्वी अफगानिस्तान), गंधार (आधुनिक पाकिस्तान) और वर्तमान उत्तर पश्चिम भारत में शासन किया था

बताया गया कि खुदाई के दौरान, पुरातत्वविदों को मंदिर स्थल के पास छावनी और जहां पहरेदार रहते थे, उसे मिलते निशान भी मिले. विशेषज्ञों को मंदिर के पास एक पानी का कुंड भी मिला, जो कि बताया जा रहा है कि वहां हिंदुओं द्वारा पूजा से पहले स्नान किया जाता था.

स्वात जिला हजार साल पुराने पुरातत्व स्थलों का घर है और इलाके में पहली बार हिंदू शाही काल के निशान पाए गए हैं. इटली के पुरातत्व मिशन के प्रमुख डॉ लुका ने कहा कि स्वात जिले में मिला गंधार सभ्यता का यह पहला मंदिर है. स्वात जिला पाकिस्तान के शीर्ष 20 स्थलों में से है जो प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन और पुरातात्विक स्थलों जैसे हर तरह के पर्यटन का घर है. स्वात जिले में बौद्ध धर्म के भी कई पूजा स्थल स्थित हैं.

Spread the word