December 23, 2024

भिलाई : रेलवे ट्रैक पर मिले लाश के टुकड़े.. हत्या या खुदखुशी ? रहस्य बरकरार

  • रेलवे ट्रैक में शव को कुत्ते नोच कर खा रहे थे
  • शनिवार रात की घटना, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस 
  • हाथ और पैर अलग-अलग जगह,  शव के पास ना ही कोई मोबाईल ना ही कोई पर्स मिला 
  •  पटरी पार करने वालों ने पुलिस को दी जानकरी 


भिलाई।
 शनिवार देर रात रेलवे ट्रैक में एक युवक की लाश क्षित-विक्षित हालत मिली है। युवक का शव रेलवे ट्रैक में 100 मीटर की दुरी तक फैला हुआ था,  जिसे कुत्ते नोच कर खा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का शिनाख्त नहीं हो पाया है। पुलिस इसे ख़ुदकुशही मान रही है, तो लोग इसे हत्या से जोड़ कर देख रहे है। मामला भट्टी थाना क्षेत्र का है।

11 बजे रात पुलिस को मिली सूचना, पटरी पार कर रहे लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, तीन दर्शन मंदिर के सामने रेलवे ट्रैक पर शनिवार रात करीब 11 बजे पुलिस को शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रैक पर शव के टुकड़े पड़े थे और कुत्ते नोचकर खा रहे थे। शव से पैर और हाथ भी कटकर अलग हो चुके थे। पटरी पार कर कैंप क्षेत्र की ओर आ रहे कुछ लोगों ने शव को देख पुलिस को जानकारी दी। काफी देर तक सिर की तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला।

हाथ में खालसा का निशान, सिख युवक होने की आशंका, 

शव के पास से ना मोबाईल मिला है ना ही कोई पर्स मिला है, जिसकी वजह से मृतक की शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है। युवक की उम्र 30 के आसपास बताया जा रहा है। उसके हाथ में खालसा का निशान और दो कड़े मिले है।

Spread the word