December 23, 2024

बरपाली के शराब दुकान में कोविड- 19 के नियम एवं निर्देशों का पालन नहीं

सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली) 23 नवम्बर। ग्राम बरपाली स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में कोविड 19 प्रोटोकाल के नियम एवं निर्देशो का पालन नहीं किया जा रहा है। यहां बिना मास्क एवं बिना मुंह ढके ग्राहकों को शराब दिया जा रहा है। वही दुकान के सामने सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं किया गया है तथा लोग झुंड में शराब की खरीदारी कर रहे है।और शोसल डिस्टेनसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। जबकि शासन प्रशासन ने कोरोना विश्व महामारी बीमारी को देखते हुए कोविड19के नियम बनाये है। जिसका परिपालन करने की सख्त चेतावनी दी गई थी। फिर यहां के कर्मचारियों ने कुछ दिन इसका परिपालन करने के बाद अब नियमों का परिपालन नही किया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड की व्यवस्था की गई है। वह भी दुकान के सामने से हमेशा बाहर रहता है या गार्ड कक्ष में आराम फरते रहते है। इतना ही नहीं शराब दुकान के काउंटर मे स्पष्ट रूप से बोर्ड लगाया गया है कि बिना मास्क के शराब नही दिया जावेगा। फिर बिना मास्क के शराब बिक्री की जा रही है। बेचने वाले भी बिना मास्क पहने शराब की बिक्री कर रहे है। लोगों का कहना है कि पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराया जाना चाहिए।

Spread the word