September 19, 2024

सोमवार को कोरबा में पाए गए 155 कोरोना संक्रमित

कोरबा 24 नवम्बर। कोरोना का संक्रमण फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को जिले भर से कुल 155 नए संक्रमित दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कलेक्टोरेट बंगला, एसईसीएल के जीएम कार्यालय, जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी के कर्मचारी एवं चिकित्सक भी संक्रमित हुए हैं। कलेक्टोरेट बंगला से 29 वर्षीय महिला की आरटीपीसीआर से कोरोना जांच पॉजीटिव आई है। ईएसआईसी कोविड अस्पताल से एक साथ 6 संक्रमित दर्ज हुए हैं। जिला अस्पताल से एक युवा चिकित्सक तो सीएमएचओ कार्यालय से एक युवा कर्मी पॉजीटिव हुआ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा के पता से 9 वर्षीय बालक सहित 3, पीएचसी तिलकेजा से 1, सीएचसी दीपका से 1 संक्रमित मिला है।

इनके अलावा सिंचाई कालोनी, जमनीपाली, दर्री, बेलाकछार, परसाभाठा, बालको, ग्राम डोकरमना, मुढ़ाली, बेंदरकोना, हरदीबाजार, नीलगिरी जमनीपाली, नेहरू नगर, इंदिरा नगर बालको, सुभाष नगर, लाटा, कटघोरा, सिंचाई कालोनी, ग्राम बरपाली, सलिहाभाठा, रामपुर, बेहरचुआं, धंवईपुर, कसनिया, बुंदेली बस्ती, सीआईएसएफ दीपका, भैंसमा बेंदरकोना, रूकबहरी, पंपहाउस सर्वमंगला रोड, रतिजा प्लांट, कर्रा, मुड़ापार शॉपिंग सेंटर के पीछे, सरईसिंगार पाली, मादन रोड, आरएसएस नगर, अमरैयापारा, इंदिरा कमर्शियल रेसिडेंस कॉलोनी टीपी नगर, सुभाष ब्लॉक, पोड़ीबहार, कोसाबाड़ी, विकासनगर कुसमुण्डा, लालूराम कालोनी, गुप्ता गली अग्रोहा मार्ग, गोढ़ी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी खरमोरा, पुटीपखना पसान, सीतामणी, शिवाजी नगर, राम मंदिर के सामने बुधवारी, गेवरा बस्ती, निहारिका, शक्ति नगर, घुड़देवा, चैनपुर, भटगांव, आदर्श नगर कुसमुण्डा कालोनी, के-2 विहार सीएसईबी वेस्ट, धनरास, बतारी, दर्री से भी संक्रमित मिले हैं।

Spread the word